आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दोबारा शीर्ष पर पहुंची बेथ मूनी

आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दोबारा शीर्ष पर पहुंची बेथ मूनी

 

दुबई, 09 अगस्त । ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने आईसीसी महिला टी20 प्लेयर रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मूनी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाफ फाइनल में 41 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली और 179 रनों के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 70 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 रन बनाए थे। वह अब 743 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज लैनिंग से 18 अंक आगे हैं।

28 वर्षीय मूनी ने अपने करियर में तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके पहले वह 8 मार्च 2020 से 21 मार्च 2021 तक और फिर 9 अक्टूबर 2021 से 26 जुलाई 2022 तक शीर्ष पर रहीं थीं। भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज ने राष्ट्रमंडल खेल में 146 रन बनाए और अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में वापसी करते हुए सातवां स्थान हासिल किया।

इंग्लैंड राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भले ही पदक से चूक गया हो, लेकिन उसके गेंदबाज गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं। बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (759 अंक) शीर्ष पर हैं और दूसरे नंबर पर काबिज तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट (715 अंक) से 44 अंक ज्यादा हैं। तीसरे स्थान पर सारा ग्लेन (714 अंक) हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में अग्रणी विकेट लेने वाली भारत की रेणुका सिंह (11 विकेट) ने पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया है। वह 18वें नंबर पर हैं। भारतीय गेंदबाज दीप्ती शर्मा 693 अंकों के साथ छठें स्थान पर हैं और शीर्ष 10 में शामिल इकलौती गेंदबाज हैं।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट दो-दो पायदान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों की सूची में चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। बाएं हाथ की स्पिनर दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा और भारत की राधा यादव क्रमश: आठवें और 14वें स्थान पर हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…