शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली तेजी का रुख…
नई दिल्ली, 08 अगस्त। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज मामूली तेजी का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर से की थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने के कारण शेयर बाजार कुछ देर के लिए लाल निशान में भी लुढ़का, लेकिन थोड़ी देर बाद ही लिवाली का सपोर्ट मिलने से बाजार में तेजी का माहौल बन गया। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर बीपीसीएल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला और इंफोसिस के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 29.78 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 150 अंक से अधिक का गोता लगाकर लाल निशान में 58,266.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी का माहौल बन जाने के कारण आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने रिकवरी शुरू कर दी।
खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने जल्दी ही लाल निशान से निकल कर हरे निशान में अपनी जगह बना ली और मजबूती के साथ ऊपर चढ़ते हुए कारोबार करने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 189.47 अंक की तेजी के साथ 58,577.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सिर्फ 4 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना, जिसके कारण ये सूचकांक 40 अंक से अधिक लुढ़क कर 17,359.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी बल मिला और थोड़ी ही देर में ये सूचकांक सुधर कर हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बाजार में जारी लगातार लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 42.15 अंक की मजबूती के साथ 17,439.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने आज सपाट शुरुआत ही की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 9.27 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,397.20 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 50.20 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 17,347.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 89.13 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,387.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 15.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,397.50 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…