पैरा एथलीट भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में, पदक पक्का किया
बर्मिंघम, 05 अगस्त । भारत की भाविना पटेल ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल क्लास 3-5 पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया। तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पटेल ने इंग्लैंड की सू बेली को 11-6 11-6 11-6 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। गुजरात की 35 साल की खिलाड़ी का सामना शनिवार को फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई से होगा। सोनलबेन पटेल को हालांकि इकपेयोई से 11-8 6-11 4-11 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। इससे अब वह कांस्य पदक के मैच में बेली के सामने होंगी। राज अरविंदन अलागर भी पुरूषों के 3-5 क्लास सेमीफाइनल में नाईजीरिया के नासिरू सुले से 11-7 8-11 4-11 7-11 से हार गये। वह रविवार को कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में नाईजीरिया के इसाऊ ओगुंकुनले से भिड़ेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…