शुरुआती उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी का रुख…

शुरुआती उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी का रुख…

नई दिल्ली, 05 अगस्त। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का असर भारतीय शेयर बाजार के कारोबार पर भी नजर आ रहा है। बिकवाली के मामूली झटकों के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी की स्थिति बनी हुई है। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती का रुख बना हुआ है। हालांकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट नजर आ रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 122.24 अंक की मजबूती के साथ 58,421.04 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज लिवाली और बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में भी लगातार उतार-चढ़ाव नजर आने लगा। खरीदारी का जोर बनने पर जहां सेंसेक्स ऊपर की ओर चढ़ने लगता, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर सेंसेक्स में गिरावट का रुख बन जाता।

पहले 1 घंटे के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से जहां सेंसेक्स 283.01 अंक उछलकर 58,581.81 अंक तक पहुंच गया वहीं बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 58,330.15 अंक तक लुढ़क भी गया। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 199.79 अंक की मजबूती के साथ 58,498.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 41.65 अंक की मजबूती के साथ 17,423.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के कारण निफ्टी में भी पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने खरीदारी के सपोर्ट से 17,462.60 अंक तक की छलांग लगाई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 17,389.30 अंक तक गिर भी गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 59.25 अंक की मजबूती के साथ 17,434.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 115.21 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,414.01 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 41.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 17,423.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 51.73 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,298.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 6.15 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,382 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…