एवीसी कप के लिए भारतीय सीनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम घोषित…
नई दिल्ली, 05 अगस्त। थाईलैंड के नाखोन पाथोम में 07-14 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले एवीसी कप के लिए भारतीय सीनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है।
दुष्यंत सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि जी.ई. श्रीधरन टीम के मुख्य कोच होंगे। भारतीय टीम 05 अगस्त 2022 को थाईलैंड के लिए रवाना होगी।
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व सांसद प्रो. अच्युत सामंत ने टीम के कोचिंग कैंप के सुचारू संचालन के लिए समर्थन प्रदान किया है और एवीसी कप के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
टीम इस प्रकार है-
दुष्यंत सिंह (कप्तान), जोशनूर धिंद्सा, संदीप, अजय कुमार, समीर चौधरी, तनीष चौधरी, हर्षित गिरी, अमन कुमार, जिबिन जोब, सचिन डागर, मन्नत चौधरी, अजीत शेखो, कार्तिकेयन के., सूर्यप्रकाश बंजारा।
टीम अधिकारी-
मैनेजर-कुलदीप राज मंगोतरा, मुख्य कोच-जी.ई. श्रीधरन, सहायक कोच-राजेश कुमार, प्रवीण शर्मा, रेफरी-शेख एजाज सिकंदर।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…