वीवो ने किया 2217 करोड़ के सीमा शुल्क की चोरी: डीआरआई

वीवो ने किया 2217 करोड़ के सीमा शुल्क की चोरी: डीआरआई

 

नई दिल्ली, 03 अगस्त । मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 2217 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी का आरोप लगा है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा की गयी जांच में यह पता चला है कि कंपनी ने 2217 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी की है।

वीवो इंडिया चीन की कंपनी वीवो कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी कंपनी की सहायक इकाई है। यह कंपनी विनिर्माण के साथ ही असेंबलिंग, थोक में बिक्री के साथ ही वितरण का काम भी करती है।

निदेशालय के अधिकारियों ने कंपनी के संयंत्र परिसरों की जांच की जिसमें वीवो इंडिया ने जानबूझकर आयात की श्रेणी में दिखाया पाया गया है जबकि उनका उपयोग विनिर्माण में होता है। इस तरह से कंपनी ने 2217 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी की है। कंपनी ने अपनी शुल्क की देनदारियों के लिए 60 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…