देवयानी इंटरनेशनल को पहली तिमाही में 74.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

देवयानी इंटरनेशनल को पहली तिमाही में 74.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

 

नई दिल्ली, 03 अगस्त । त्वरित सेवा रेस्तरां की संचालक देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) का 30 जून, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 74.76 करोड़ रुपये रहा है।

देवयानी इंटरनेशनल भारत में फास्ट फूड कंपनी यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। कंपनी को पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 33.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

यम ब्रांड्स पिज्जा हट और केएफसी जैसे रेस्तरांओं का संचालन करती है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय लगभग दोगुना होकर 704.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 352.75 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 69.08 प्रतिशत बढ़कर 636.58 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 376.49 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बयान में कहा कि 2022-23 की पहली तिमाही में डीआईएल ने 70 नए स्टोर खोले जिसके साथ उसके कुल 1,008 स्टोर हो गए हैं। स्टोर की संख्या अगले चार-पांच साल में दोगुनी करने की योजना है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…