आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का गाना ‘ला इलाज’ रिलीज…
मुंबई, 03 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म डार्लिंग्स का गाना ‘ला इलाज’ रिलीज हो गया है।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को लेकर चर्चा में हैं।फिल्म डार्लिंग्स का गाना ‘ला इलाज’ रिलीज हो गया है। ‘ला इलाज’ गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गीत के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं, जबकि संगीत विशाल भारद्वाज का है।
गौरतलब है कि आलिया फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ आलिया भट्ट ‘डार्लिंग्स’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…