वैश्विक दबाव के कारण लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 58 हजार अंक से नीचे फिसला…
नई दिल्ली,। लगातार चार कारोबारी दिन की मजबूती के बाद आज कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव की वजह से कमजोर होकर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। लगातार जारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 58 हजार अंक के दायरे से नीचे आ गया है, वहीं निफ्टी भी 17,300 अंक से नीचे लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से टाटा कंस्ट्रक्शन, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है। दूसरी ओर यूपीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी और लार्सन एंड टूब्रो जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 66.48 अंक की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 58 हजार अंक के दायरे से नीचे चला गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे थोड़ी देर में ही सेंसेक्स मजबूत होकर हरे निशान में 58,147.04 अंक तक पहुंच गया।
हालांकि शेयर बाजार की ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी, क्योंकि एशियाई बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया। जिसकी वजह से ये सूचकांक तेजी से नीचे लुढ़कने लगा। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 293.72 अंक की कमजोरी के साथ 57,821.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 29.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,310.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी पहले बिकवाली का और उसके तुरंत बाद लिवाली का माहौल बनता दिखा। इस लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी सुधर कर 17,331.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
बाजार की ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी। लिवाली का जोर थोड़ा कमजोर पड़ते ही बिकवाल एक बार फिर बाजार पर हावी हो गए। इस बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 100.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार आज सपाट कारोबार करता नजर आया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 19.11 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,096.39 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 70.80 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 17,308.75 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 545.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 58,115.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 181.80 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,340.05 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…