लीबिया में ईंधन के टैंकर में आग लगी, पांच लोगों की मौत…

लीबिया में ईंधन के टैंकर में आग लगी, पांच लोगों की मौत…

काहिरा,। मध्य लीबिया में सोमवार को ईंधन के एक टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह घटना मध्य बेंत बय्या शहर में हुई। उसने हालांकि, यह नहीं बताया कि घटना में कितने लोगों की मौत हुई है।

बहरहाल, विदेश मंत्री नजला मंगूश ने ट्वीट किया कि घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं।

सरकारी ‘लीबियन न्यूज’ एजेंसी ने बताया कि टैंकर ट्रक आग लगने से पहले पलट गया था। उसने बताया कि इलाके के निवासी चेतावनियों के बावजूद पेट्रोल एकत्रित करने में लग गए। एजेंसी ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से सात लोगों की मौत होने की बात कही है।

नजदीकी सभा शहर में सरकारी चिकित्सा केंद्र की प्रवक्ता हलीमा अल-महरी ने बताया कि अस्पताल में कम से कम 50 घायलों को भर्ती कराया गया है। अभी यह नहीं पता चला है कि टैंकर किस वजह से पलटा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…