अशोक लेलैंड की बिक्री जुलाई में 58 प्रतिशत बढ़ी
मुंबई, 01 अगस्त । वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की निर्यात समेत कुल वाहन बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 58 प्रतिशत बढ़कर 13,625 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 8,650 वाहन बेचे थें।
कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने (ट्रक और बस समेत) मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की बिक्री 113 प्रतिशत बढ़कर 8,148 इकाई रही। जुलाई, 2021 में कंपनी ने 3,822 इकाइयां बेची थीं।
अशोक लेलैंड ने कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) खंड की बिक्री भी पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 5,477 इकाई हो गई। एक साल पहले जुलाई माह में यह 4,828 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 56 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 12,715 इकाई पर पहुंच गई, जो जुलाई, 2021 में 8,129 इकाई रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…