श्रीलंका पुलिस ने फ्रंटलाइन सोशलिस्ट पार्टी के कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया…
कोलंबो, 29 जुलाई। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली नयी सरकार के सरकार विरोधी-दलों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज किए जाने के बीच शुक्रवार को श्रीलंकाई पुलिस ने यहां फ्रंटलाइन सोशलिस्ट पार्टी (एफएसपी) के कार्यालय की तलाशी ली।
पार्टी प्रवक्ता दुमिंडा नागमुवा ने कहा, ‘‘सादे कपड़े पहने लोगों का एक समूह हमारे कार्यालय में आया और पूरे परिसर की तलाशी ली। उनके पास तलाशी वारंट नहीं था और उनमें से केवल एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।’’
उन्होंने कहा कि बाद में, एक अन्य पुलिस दल ने भी कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया। प्रवक्ता ने इसे ‘‘स्पष्ट रूप से दमन की कार्रवाई’’ करार दिया।
एफएसपी, श्रीलंका की एक कम्युनिस्ट पार्टी है। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने एफएसपी कार्यकर्ताओं पर उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और आगजनी के आरोप लगाए हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…