फिलीपींस में मंकीपाॅक्स का पहला मामला
मनीला, 29 जुलाई । फिलीपींस में मंकीपॉक्स को पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अपर सचिव बेवेर्ली लोरेन हो ने कहा कि 31 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण पाए गए है। जो 19 जुलाई को विदेश से स्वदेश लौटा है। अधिकारियों ने मरीज की पहचान नहीं बतायी है। रोगी के संपर्क में आये 10 करीबियों को पता लगाया गया है और उनमें अभी मंकीपॉक्स के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। मरीज के संपर्क में आये सभी लागों को क्वारंटीन किया गया और उनकी निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों के साथ यौन संबंध बनाने से बचने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों से जिनके शरीर पर लाल रंग के चकत्ते और घाव दिखाई दे रहे हों। इसके अलावा लोगों से लगातार हाथ धोने, मास्क पहनने तथा छींक आने पर कोहनी से ढककर छींकने की सलाह दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…