दहन-राकन का रहस्य में सौरभ शुक्ला के साथ काम करेगी टिस्का चोपड़ा

दहन-राकन का रहस्य में सौरभ शुक्ला के साथ काम करेगी टिस्का चोपड़ा

 

मुंबई, 29 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा वेबसीरीज दहन-राकन का रहस्य में सौरभ शुक्ला के साथ नजर आयेगी।

टिस्का ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं और कुछ शॉर्ट फिल्मों के निर्माण और अभिनय के लिए चर्चा में रह चुकी हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी वेबसीरीज होस्टेजेज का सीजन-1 भी काफी लोकप्रिय रहा था।ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने नई वेब सीरीज दहन- राकन का रहस्य का एलान किया है।दहन में टिस्का चोपड़ा और सौरभ शुक्ला लीड रोल में हैं।

सोशल मीडिया में सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक शेयर किये गये हैं। मोशन पोस्टर में सभी कलाकारों के चेहरों पर सस्पेंस और हैरानी के भाव हैं। मोशन पोस्टर देखकर लगता है कि दहन- राकन का रहस्य एक सस्पेंस-थ्रिलर और इनवेस्टिगेटिव जॉनर की वेब सीरीज हो सकती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…