जर्मनी ने ओलंपिक हमले के पीड़ितों के परिवारों के लिये मुआवजे की पेशकश की…
बर्लिन,। जर्मनी की सरकार ने बुधवार को संकेत दिया कि वह उन 11 इस्राइली खिलाड़ियों के परिवारों को और मुआवजा देने को तैयार था जिन्हें 1972 ओलंपिक में म्यूनिख में एक फलीस्तीन ग्रुप के सदस्यों द्वारा मार दिया गया था।
इन खिलाड़ियों के रिश्तेदार जर्मनी के अधिकारियों की लंबे समय से आलोचना करते रहे हैं कि उन्होंने इस हमले और इसके बाद उत्पन्न हुई स्थति को सही तरह से नहीं निपटाया। इस नरसंहार की घटना को हुए 50 साल हो गये हैं।
जर्मनी के गृह मंत्रालय ने कहा कि वह इन रिश्तेदारों से बातचीत कर रहा है। मंत्रालय ने जर्मनी की न्यूज एजेंसी डीपीए से बताया, ‘‘हमले में पीड़ितों के जीवित रिश्तेदारों को और भुगतान करने की पेशकश की’’ योजना बनायी गयी थी।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी धन राशि इन पीड़ितों के परिवारों को पेश की जायेगी।
फलस्तीन के ग्रुप ‘ब्लैक सेप्टम्बर’ के सदस्य ओलंपिक गांव में घुस गये थे और उन्होंने इस्राइल राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को पांच सितंबर 1972 को बंधक बना लिया था। उन्होंने ऐसा इस्राइल और पश्चिम जर्मनी की जेल से कैदियों को रिहा कराने के इरादे से किया था।
बचाव प्रयास में हमले के दौरान 11 इस्राइली और पश्चिम जर्मनी एक पुलिस अधिकारी मारा गया था।
मंत्रालय के अनुसार हमले के तुरंत बाद जर्मनी ने पीड़ितों के परिवारों को करीब 20 लाख यूरो की राशि दी थी। डीपीए की खबर के अनुसार उन्हें 2002 में 30 लाख यूरो की राशि दी गयी थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…