जर्मन महिला को आईएस में शामिल होने का दोषी ठहराया गया…
बर्लिन, । जर्मनी की एक महिला को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की सदस्यता लेने और इसमें शामिल होने के लिए अपने नाबालिग बेटे के साथ सीरिया जाने का दोषी पाया गया है और साढ़े तीन साल की सज़ा सुनाई गई है।
डुसेल्डॉर्फ राज्य अदालत ने वेरेना एम को विदेशी आतंकी संगठन की सदस्यता लेने और एक नाबालिग को अगवा करने समेत कई आरोपों में दोषी ठहराया है।
अदालत ने पाया कि महिला 2015 में अपने पांच साल के बेटे के साथ सीरिया गई थी और इसकी जानकारी बच्चे के पिता को नहीं थी।
अदालत ने यह भी पाया कि वह अपने बच्चे की परवरिश आईएस की विचारधारा की तर्ज पर कर रही थी जबकि उसका नया पति समूह के लिए लड़ता था तथा दंपति के पास दो राइफल भी थीं।
महिला ने 2019 में कुर्दिश बलों के सामने समर्पण कर दिया था। उसे और उसके तीन बच्चों जिनमें से दो का जन्म सीरिया में हुआ था, को पिछले साल अक्टूबर में जर्मनी भेज दिया गया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…