ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जियामत्तई पहुंचे कीव,यूक्रेन के साथ एकजुटता प्रदर्शित की
ग्वाटेमाला, 26 जुलाई । ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेहांद्रो जियामत्तई सोमवार को यूक्रेन पहुंचे और उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
जियामत्तई ने यूक्रेन की राजधानी कीव में जेलेंस्की से भेंट की। वह यूक्रेन की यात्रा करने वाले पहले लातिन अमेरिकी राष्ट्रपति बन गये हैं।
कई लातिन अमेरिकी नेताओं ने यूक्रेन पर रूसी हमले पर कोई रुख अपनाने से परहेज किया है। ऐसा संभवत: रूस के साथ इन देशों के दशकों पुराने रिश्ते के कारण हुआ है।
जियामत्तई ने जेलेंस्की के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम यूक्रेन के लोगों के साथ डटकर खड़े हैं, जिन्होंने साहस के साथ प्रतिरोध किया है। जबतक लोगों की जान जाती रहेगी, हम अपनी आवाज नहीं दबा सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट करने दें कि इस संघर्ष के प्रारंभ से ही ग्वाटेमाला ने अपनी आवाज उठायी है। हम हमेशा अपनी बातों पर कायम हैं। ग्वाटेमाला न तो चुप है और न चुप रहेगा।’’
जेलेंस्की ने रूस पर पाबंदियां लगाये जाने का तथा युद्ध अपराध को लेकर अंतरराष्ट्रीय अधिकरण में ग्वाटेमाला द्वारा समर्थन करने पर जियामत्तई को धन्यवाद दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…