बजाज ऑटो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 1,163 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 26 जुलाई । बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 1,163 करोड़ रुपये रहा है। पुणे स्थित कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,170 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने कहा कि चिप की कमी की वजह से उसकी बिक्री प्रभावित हुई जिससे मुनाफा कम रहा है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 8,005 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,386 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री सात प्रतिशत घटकर 9,33,646 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,06,014 इकाई रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…