बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 अंक तक टूटा

बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 अंक तक टूटा

 

नई दिल्ली, 25 जुलाई । आज शुरू हुए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट दर्ज की गई। लगातार 6 कारोबारी दिन तक मजबूती का प्रदर्शन करने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के दबाव के कारण गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज के कारोबार के दौरान 306 अंक से अधिक टूट कर बंद हुआ। निफ्टी भी फिसल कर 16650 अंक से नीचे चला गया।

पिछले सप्ताह 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने के बाद आज बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी का बैंक इंडेक्स 500 अंक फिसल गया। फार्मा इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। मेटल सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में आज कमजोरी दर्ज की गई। ऑटो, एनर्जी, ऑयल एंड गैस तथा रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेज गिरावट दिखी। हालांकि दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल के साथ ही कैपिटल गुड्स और शुगर सेक्टर से जुड़े शेयरों में तेजी का रुझान बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 194.73 अंक की कमजोरी के साथ 55,877.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही कुछ समय के लिए शेयर बाजार में लिवाली का जोर बनता दिखा, जिसके कारण सेंसेक्स उछल कर 56,018.09 अंक के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद बाजार में बिकवाल हावी हो गए और चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से नीचे गिरने लगा। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता गया।

बाजार में बिकवाली का दबाव शुरुआती 2 घंटे तक लगातार बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 535.15 अंक टूट कर 55,537.08 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स में सुधार आना शुरू हुआ। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2:30 बजे तक सेंसेक्स उछलकर 55,965.49 अंक तक पहुंच गया, लेकिन आखिरी आधे घंटे के कारोबार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक तेजी से नीचे लुढ़कने लगा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 306.01 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 55,766.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 56.90 अंक की कमजोरी के साथ 16,662.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से उछलकर 16,706.05 अंक के स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी भी तेजी से नीचे लुढ़कने लगा।

लगभग 2 घंटे पर बिकवाली का दबाव झेलने के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी काफी सहारा मिला और इस सूचकांक ने भी धीरे-धीरे रिकवर करना शुरू कर दिया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी बाजार बंद होने के एक घंटा पहले रिकवर करके 16,672.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली शुरू कर देने के कारण निफ्टी में भी तेज गिरावट आई। दिन भर के कारोबार के बाद इस सूचकांक ने 88.45 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,631 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज सबसे अधिक 2,581.47 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। कारोबार के लिहाज से 1,684.62 करोड़ रुपये के की खरीद बिक्री के साथ आईसीआईसीआई बैंक दूसरे स्थान पर और 1,181.77 करोड़ रुपये के सौदे के साथ इंफोसिस के शेयर तीसरे स्थान पर रहे।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद टाटा स्टील 2.63 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.08 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.93 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.57 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.83 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.30 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.37 प्रतिशत, ओएनजीसी 2 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…