आईडीबीआई बैंक के तिमाही शुद्ध लाभ में 25 प्रतिशत का इजाफा…
मुंबई,। निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढक़र 756 करोड़ रुपए रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 603 करोड़ रुपए था। आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को तिमाही परिणाम जारी किए। बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका परिचालन लाभ घटकर 2,052 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 2,868 करोड़ रुपए था। बैंक की 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) घटकर 2,488 करोड़ रुपये रही। यह इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,506 करोड़ रुपये थी। इसी तरह शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 4.02 प्रतिशत दर्ज किया गया जो 4.06 प्रतिशत था। परिणामों के अनुसार बैंक की 30 जून 2022 तक चालू खातों और बचत खातों में जमा राशि बढक़र 1,25,356 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वर्ष के समान समय में 1,16,595 करोड़ रुपए थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…