क्रूरता की हदें पार: बिजली के खंभे से बांधकर पत्नी को बेरहमी से पीटा…
फिर घसीटते हुए बरसाए डंडे…, VIDEO वायरल होते ही केस दर्ज…
आगरा, 21 जुलाई। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला को बिजली के खंभे से बांध कर एक व्यक्ति द्वारा उसकी पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो 22 सेकंड है, जिसमें कुसुमा देवी नाम की महिला की उसका पति श्यामबिहारी पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को एक खंभे से बांधा गया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना आगरा के सिकंदरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले अरसेना गांव की है और यह घटना 14 जुलाई को हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला के पति और सास के खिलाफ इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों आरोपी फरार हैं।
सिकंदरा पुलिस थाने के प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, ‘‘घटना 14 जुलाई को आगरा के अरसैना गांव में हुई थी। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘वीडियो में नजर आ रहे पुरूष की पहचान कुसुमा देवी के पति श्याम बिहारी के तौर पर हुई है।’’
महिला ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि 14 जुलाई को उसके पति और सास ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस में इसकी शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी। महिला के अनुसार, ‘‘जब उन्हें पता चला कि मैं पुलिस के पास गई थी तो मेरे पति ने मुझे बिजली के खंभे से बांध दिया और मेरी पिटाई की। पड़ोसियों ने घटना का वीडियो बनाया था।’’
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…