महिला यूरो 2022 : स्पेन को 2-1 से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में…
ससेक्स, 21 जुलाई। जॉर्जिया स्टैनवे के अतिरिक्त समय में किये गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 2-1 से हराकर महिला यूरो 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्पेन ने पूरे 90 मिनट के मैच के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और गेंद पर कब्जा बनाए रखने और शॉट्स के मामले में हावी रहा। इस मैच के पहले हाफ में स्पेन की टीम ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन इंग्लैंड के डिफेंस को नहीं भेद पाए।
पहले हाफ के ब्रेक के बाद स्पेन ने कुछ ही देर में बढ़त बना ली। मैच के 54वें मिनट में स्थानापन्न एथेनिया डेल कैस्टिलो ने एश्टर गोंजालेज को पास दिया और उन्होंने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मैच के 54वें मिनट में एला टून ने गोल कर इंग्लैंड को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और लगा कि यह मैच बराबरी पर रहेगा, लेकिन तभी जॉर्जिया स्टैनवे (96वें मिनट) अतिरिक्त समय में गोल कर इंग्लैंड को 2-1 से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…