ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए मतदान…

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए मतदान…

लंदन, 20 जुलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम बुधवार को पांचवें दौर के मतदान के बाद पता चल जायेंगे और इसके लिए टोरी के सांसदों ने वोट डाले।

भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को उनकी पार्टी के सहयोगियों द्वारा चौथे दौर के मतदान में 118 वोट मिले थे, जो कि उन्हें बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अंतिम दावेदारों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की करने के लिए जरूरी 120 वोट या कंजर्वेटिव पार्टी के एक तिहाई सांसदों से थोड़ा ही कम है।

व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट को 92 वोट मिले थे और विदेश मंत्री लिज़ ट्रूस को 86 वोट मिले थे।

अंतिम दो उम्मीदवारों में सुनक का नाम तय माना जा रहा है जबकि व्यापार मंत्री मोर्डंट और विदेश सचिव लिज़ ट्रस के बीच दूसरे स्थान के लिए मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है।

टोरी के सांसद ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ अखबार को बताया, ‘‘वोट में हेराफेरी हो रही है। ऐसा नहीं हो सकता कि ट्रूस ने टॉम तुगेंदहट से 15 वोट हासिल किए। मतों की हेराफेरी की जा रही है।’’

सांसद ने कहा, ‘‘ऋषि केवल तीन वोटों के साथ ऊपर गए। इसका कोई मतलब नहीं है। वे ऋषि बनाम लिज चाहते हैं।’’ पूर्व मंत्री केमी बैडेनोच 59 मतों के साथ इस दौड़ से बाहर हो गई हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…