ब्यूमोंट की सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने द. अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज

ब्यूमोंट की सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने द. अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज

 

ग्रेस रोड (सीलेस्टर), 19 जुलाई । शानादार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 109 रनों से हरा दिया जिसके बाद उसका सीरीज पर 3-0 से कब्जा हो गया। इंग्लैंड की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपना नौवां एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया जिससे मेजबान टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला क्रिकेट सीरीज में 3-0 से जीत मिल गई।

31 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 107 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 109 रनों से जीच दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्यूमोंट ने साथी सलामी बल्लेबाज एम्मा लैम्ब (65) के साथ शुरूआती विकेट के लिए 149 रन बनाए और फिर अपने खेल को और आगे बढ़ाया जब सोफिया डंकले (51) क्रीज पर उनके साथ आई। जब ब्यूमोंट आउट हुई तब तक उसने इंग्लैंड का स्कोर 371/7 तक पहुंचा दिया था।

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की और पहले आठ ओवरों में 60 रन बनाए। वोल्वार्डट ने विशेष रूप से कमजोर गेंदों को निशाना बनाया, उसने अपना 29वां एकदिवसीय अर्धशतक बनाया, लेकिन प्रतिभाशाली 23 वर्षीय एक बार फिर इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकामयाब रही और 56 के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गई।

दक्षिण अफ्रीका की दो अन्य बल्लेबाजों ने भी हाफ सेंचुरी लगाई – क्लो ट्रायोन ने 70 और मारिजैन कप ने 62 का योगदान दिया – लेकिन दक्षिण अफ्रीका को हाई रन रेट की जरूरत थी। अंत में 46वें ओवर में सिर्फ 262 रन के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर : इंग्लैंड महिला 50 ओवरों में 371/7 (एम्मा लैम्ब 65, टैमी ब्यूमोंट 119, सोफिया डंकले 51, हीथर नाइट 63, डैनी व्याट 33)। दक्षिण अफ्रीका 45.4 ओवरों में 262 पर ऑल आउट (लौरा वोल्वार्डट 56, मैरिजान कप 62, क्लो ट्रायोन 70)। इंग्लैंड ने 109 रनों से जीता मैच।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…