अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान को चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य पदक…

अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान को चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य पदक…

चांगवन, 19 जुलाई। युवा निशानेबाजों अनीश भानवाला और रिद्धम सांगवान ने मंगलवार के यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में अन्ना देदोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक गणराज्य की जोड़ी को 16-12 से हराया।

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में जोड़ी के रूप में यह अनीश और रिद्धम का दूसरा पदक है। इस जोड़ी ने इस साल मार्च में काहिरा विश्व कप में 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।

भारत अभी पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक के साथ चांगवन विश्व कप की पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…