जिले में 20 जुलाई को 963312 बच्चों को खिलाई जायेगी पेट के कीड़े निकालने की दवा…
एक से 19 साल तक के बच्चों को दवा खिलाने की पूरी तैयारी…
रायबरेली, 18 जुलाई | कृमि संक्रमण के कारण बच्चों, किशोरों एवं किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है | इसी कारण उनमें हमेशा थकावट रहती है | परिणाम स्वरूप उनका संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है | इस समस्या के समाधान के लिए 20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा | इसके तहत एक से 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी | किसी कारणवश जो बच्चे दवा खाने से छूट जायेंगे उनको 25 व 27 जुलाई को माप अप राउंड के दौरान सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी | एक से दो वर्ष वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली एवं दो से 19 वर्ष तक के बच्चों/ किशोरियों /किशोरो को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली 400 मिलीग्राम खिलाई जाएगी।
सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से सभी सरकारी , निजी स्कूल- कालेजों, मदरसों से सहयोग के द्वारा आयोजित किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना ने बताया कि कुपोषण एवं खून की कमी को पूरा करने में एल्बेंडाजोल का सेवन एक कारगर माध्यम है जो पूर्णतया प्रमाणित एवं सुरक्षित है | इसमें सभी स्कूल और कॉलेज सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें ।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…