श्रीलंका में आंसू गैस के 50 कनस्तर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोलंबो, 18 जुलाई । श्रीलंका की संसद के पास सड़क पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से चोरी किए गए आंसू गैस के 50 कनस्तरों के साथ 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने 13 जुलाई को पोलडुवा जंक्शन पर आंसू गैस के कनस्तर ले जा रहे पुलिस के एक तिपहिया वाहन पर हमला किया था, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। घटना के समय वाहन संसद की ओर बढ रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही पुलिस और सेना के लिए आंसू गैस के लिए गोले लेकर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वाहन में सवार कई पुलिसकर्मियों पर हमला किया और कनस्तरों को चुरा लिया। इस सिलसिले में रविवार को एक राजमिस्त्री को बोरेला में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उसके पास से 50 कनस्तर बरामद किए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…