यूक्रेन को ईयू के उम्मीदवार का दर्जा देना रूस विरोधी चाल

यूक्रेन को ईयू के उम्मीदवार का दर्जा देना रूस विरोधी चाल

 

मास्को, 18 जुलाई । रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन और मोल्दोवा को यूरोपीय संघ के उम्मीदवार का दर्जा देना रूस के खिलाफ “भू-राजनीतिक चाल” का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार ने 23 जून को यूक्रेन तथा मोल्दोवा को यूई के उम्मीदवार का दर्जा देने को मंजूरी दी थी। उम्मीदवार देशों द्वारा यूरोपीय आयोग द्वारा तैयार की गई शर्तों को पूरा करने के बाद यूरोपीय परिषद आगे कदम उठाएगी। श्री लावरोव ने इज़वेस्टिया अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, “यूरोपी संघ के उम्मीदवार के तौर पर यूक्रेन तथा मोल्दोवा को उम्मीदवार बनाया जाना रूस के खिलाफ भू-राजनीतिक चाल का एक हिस्सा है।” उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा प्रस्तावित “यूरोपीय राजनीतिक समुदाय” में कोई वित्तीय या आर्थिक लाभ नहीं होगा, लेकिन यूरोपीय संघ रूस को छोड़कर, “आइसलैंड से यूक्रेन तक” सभी देशों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा और ईयू के रूस विरोधी कार्रवाई के लिए एकजुटता दिखाने की मांग करेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…