बाबर ने असाधारण पारी खेली : यूसुफ…

बाबर ने असाधारण पारी खेली : यूसुफ…

कराची, 18 जुलाई। पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मुहम्मद युसूफ ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान बाबर आजम की ‘असाधारण’ पारी की सराहना करते हुए इसे खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया। बाबर ने गॉल में 119 रनों की शानदार पारी खेली और आखिरी दो विकेटों के साथ 106 रन जोड़े। पाकिस्तान ने 85 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद भी श्रीलंका के 222 रन के जवाब में दूसरे दिन पहली पारी में 218 रन बनाए। यूसुफ ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक असाधारण, परिपक्व और धैर्यवान पारी थी। तीनों प्रारूपों में कप्तान बनने के बाद भी बाबर ने एक बल्लेबाज के रूप में जो परिपक्वता दिखाई है, वह उल्लेखनीय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलने के उसके तरीके से मैं प्रभावित हुआ हूं।’’

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…