वीआईएल के शेयरधारकों ने वोडाफोन को 436 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी…
नई दिल्ली, 16 जुलाई। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों ने इसकी प्रवर्तक इकाई वोडाफोन समूह को 436.21 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित करने को अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार शाम शेयर बाजारों को बताया कि मतदान परिणामों के अनुसार वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के 99.94 प्रतिशत शेयरधारकों ने वोडाफोन समूह की फर्म यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज को शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी। वोडाफोन समूह की कंपनी में फिलहाल 58.46 फीसदी हिस्सेदारी है और आदित्य बिड़ला समूह के पास 16.53 फीसदी हिस्सा है। कंपनी ने मार्च में वोडाफोन समूह से 3,375 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला समूह से 1,125 करोड़ रुपये जुटाए थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…