मुंबई में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल…
नई दिल्ली, 15 जुलाई। महाराष्ट्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की मूल्य वर्धित कर (वैट) पर क्रमशः पांच रुपये तथा तीन रुपये की कटौती के फैसले के बाद मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गयी।
एकनाथ शिंदे की सरकार ने गुरुवार को हुयी अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ईंधन पर लगने वाले वैट को कम करने की घोषणा की थी।
देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अधिसूचना के अनुसार, मुंबई में वैट पर कटौती के बाद आज पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हालांकि देश के अन्य राज्यों में ईंधन की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुया जिससे इसके दाम लगातार 55वें दिन स्थिर हैं।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
केंद्र सरकार ने मई के अंतिम सप्ताह में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये प्रति लीटर तक गिर गए थे।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई …………..106.31……..94.27
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई……………102.63……..94.24
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…