कैश लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़…
गोली लगने से घायल बदमाश की अस्पताल में हुई मौत…
बागपत, 14 जुलाई। बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से लाखों रुपये की नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आमने सामने की फायरिंग में एक पुलिस कर्मी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो बदमाशों की तलाश में एसपी, एएसपी, व सीओ समेत सात थानों की पुलिस फोर्स ने आस पास के जंगलो को घेर लिया औऱ कई घण्टो काम्बिंग की। बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया लेकिन दो बदमाश जंगल मे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाश का पुलिस क्राइम इतिहास खंगाल रही है। घायल बदमाश, व पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल बदमाश की मौत हो गई। छपरौली थाना क्षेत्र के एक पैट्रोल पम्प से देर रात्रि में बाईक सवार तीन बदमाशो ने तमंचे के बल पर लाखों रुपये की नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। जैसे ही घटना की सुचना मिली तो पुलिस ने आस पास के जंगलो में पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया और बदमाशों की घेरा बन्दी कर दी। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने लूटी गई रकम व एक पिस्टल, एक तमंचा, बाईक बरामद कर ली है जबकि अन्य बदमाशों के नाम भी पकड़े गए बदमाश ने खोल दिए है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…