छोटी बहन ने बड़ी बहन को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट…
जांच में जुटी पुलिस…
देवरिया, 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार कस्बा में मामूली विवाद को लेकर छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरुवार को बताया कि लार कस्बा के फतेहाबाद वार्ड निवासी इम्तियाज अहमद की शादीशुदा पुत्री नीलोफर शाहीन(45 वर्ष) अपने पिता के घर रहती थी। बताया जाता है कि निलोफर और उसकी छोटी बहन गजाला तबस्सुम के बीच बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसी बीच गुरूवार की तड़के छोटी तबस्सुम ने नीलोफर शाहीन को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके कुछ समय बाद नीलोफर मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवती गजला तबस्सुन को हिरासत में मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपी महिला मंदबुद्धि की बताई जा रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…