वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर बांग्लादेश ने वनडे श्रंखला जीती…
जॉर्जटाउन, 14 जुलाई। टेस्ट और टी20 श्रृंखला हारने के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीत ली। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा और 35 ओवर में 108 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद 21 ओवर से भी कम में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने दो वनडे छह और नौ विकेट से जीते। यह द्विक्षीय श्रृंखला में उसकी लगातार पांचवीं जीत है। आखिरी वनडे और टूर मैच शनिवार को यहीं पर होगा। वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के स्पिनरों का सामना नहीं कर सकी। मेहदी हसन मिराज ने 29 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश के लिये तामिम इकबाल ने 62 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये जबकि लिटन दास 27 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें छह चौके शामिल थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…