गुतारेस ने श्रीलंकाई नेताओं से शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण का आग्रह किया…
संयुक्त राष्ट्र, 14 जुलाई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस श्रीलंका में स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उन्होंने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए ‘‘समझौते की भावना अपनाने’’ का अनुरोध किया है।
गुतारेस ने यह टिप्पणियां ऐसे वक्त में की हैं जब संकट से घिरे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने तथा अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच बुधवार को देश छोड़कर मालदीव चले गए। उन्होंने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया है।
गुतारेस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं श्रीलंका में हालात पर करीबी नजर रख रहा हूं। महत्वपूर्ण बात यह है कि संघर्ष की जड़ और प्रदर्शनकारियों की शिकायतों का समाधान किया जाए। मैं सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण के लिए समझौते की भावना को अपनाने का अनुरोध करता हूं।’’
राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को सूचित किया था कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। उन्होंने यह घोषणा तब की थी जब प्रदर्शनकारी द्वीपीय देश में बिगड़े हालात को लेकर आक्रोश के बीच उनके आधिकारिक आवास में घुस गए थे।
बहरहाल, उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। सरकार विरोधी प्रदर्शन बढ़ने के बीच श्रीलंका के राजनीतिक दलों ने एक सर्वदलीय सरकार बनाने तथा दिवालिया हुए देश में अराजकता फैलने से रोकने के लिए 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…