यूक्रेनी रॉकेट से रूस के गोलाबारूद भंडार पर हमला…
कीव, 12 जुलाई। यूक्रेन के बलों ने रूस के एक गोलाबारूद डिपो पर हमला किया और इसके बाद एक भयावह विस्फोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। यूक्रेन की सेना ने यह दावा किया।
यूक्रेन की सेना की दक्षिणी कमान ने कहा कि रॉकेट हमले से रूस के कब्जे वाले नोवा काखोवका में गोलाबारूद डिपो पर निशाना साधा गया। यह इलाका खेरसोन बंदरगाह शहर के पूर्व में करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां भी रूसी बलों का नियंत्रण है।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में भयावह विस्फोट देखा जा सकता है। हमले को देखकर लगता है कि यूक्रेन के बलों ने अमेरिका द्वारा निर्यातित हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (हिमार्स) का इस्तेमाल किया।
रूस की तास समाचार एजेंसी ने एक अलग ही तस्वीर पेश की। उसका कहना था कि एक खनिज उर्वरक भंडारण केंद्र पर निशाना साधा गया जिसमें विस्फोट होने से एक बाजार, अस्पताल और मकान तबाह हो गये।
उर्वरक के कुछ तत्वों का इस्तेमाल गोलाबारूद के लिए किया जा सकता है।
यूक्रेन के अधिकारियों ने यह भी कहा कि मंगलवार की सुबह दक्षिणी शहर माइकोलाइव पर रूस के हमले में दो चिकित्सा केंद्र और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं। माइकोलाइव के गवर्नर वितालिय किम ने टेलीग्राम पर कहा कि हमले में चार लोग घायल हो गये।
रूसी बलों के लगातार आगे बढ़ने के बीच पश्चिमी शहर ल्वीव तथा यूक्रेन के अन्य इलाकों में मंगलवार को तड़के सायरन की आवाज सुनाई दी।
ब्रिटिश सेना की मंगलवार को जारी एक खुफिया जानकारी के अनुसार रूस यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में लगातार ‘छोटे, क्रमिक फायदे’ उठा रहा है जहां भारी गोलीबारी के बाद पिछले हफ्ते गवर्नर ने यहां बचे साढ़े तीन लाख लोगों से पश्चिमी यूक्रेन में सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…