शादी के बाद पायल रोहतगी ने पति संग्राम के साथ प्राचीन मंदिर में की पूजा, तस्वीरें वायरल…
मुंबई, 12 जुलाई। अभिनेत्री पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने लगभग 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 09 जुलाई को प्यार की नगरी आगरा में शादी कर ली। शादी के तीन दिन बाद दोनों ने एक प्राचीन मंदिर में माथा टेका, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी के बाद संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने आगरा के ही एक प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना की। संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- महादेव के आशीर्वाद से हमने अपने विवाह की रस्मों की शुरुआत की थी, अब नए जीवन की शुरुआत भी उन्हीं के आशीर्वाद से कर रहे हैं। इतनी दुआएं हमें देने के लिए, प्यार देने के लिए आप सबका बहुत आभार । पायल का संग्राम।
मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान संग्राम शेरवानी पहने हुए काफी जंच रहे थे जबकि पायल लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को पायल ने लाल चूड़ा, मांग में लाल सिंदूर संग कंप्लीट किया। मंदिर में पूजा करने के दोनों रविवार की शाम ताजमहल भी पहुंचे, जहां दोनों ने जमकर फोटोशूट करवाया तो वहीं सेंट्रल टैंक के पास डांस करते हुए भी स्पॉट हुए। दोनों करीब एक घंटे तक ताजमहल में रहे।
उल्लेखनीय है कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक दूसरे को लगभग 12 साल से डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी। वहीं सगाई के लगभग आठ साल बाद पायल और संग्राम ने नौ जुलाई को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…