महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया…

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया…

नॉर्थम्प्टन, 12 जुलाई। एम्मा लैम्ब के शानदार शतक और नेट साइवर के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की शृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 47.4 ओवर में 218 रनों पर ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 88 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 43 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए नेट साइवर ने 59 रन देकर 4 लिए। 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने मात्र 32.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए लैम्ब ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए। लैम्ब के अलावा नेट साइवर ने 55 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए नादिन डी क्लर्क ने 44 रन देकर 2 विकेट लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…