बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज…
गोंडा (उप्र), 09 जुलाई। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में सात वर्षीय एक बच्ची से रिश्ते में चाचा लगने वाले एक किशोर द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पांच जुलाई को हुई घटना के संबंध में पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर शुक्रवार रात मामला दर्ज किया गया।
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी किशोर को पकड़ने का निर्देश दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…