कोई भी मुझसे शिवसेना के धनुष बाण नहीं छीन सकता’:..
उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे गुट पर हमला…
मुंबई, 08 जुलाई। महाराष्ट्र में शिंदे गुट की सरकार बनने के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसमें उन्होंने नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने सख्त लहजे में कहा कि, कोई भी हमसे शिवसेना को नहीं छीन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के बागी विधायकों पर भी तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि जो बड़े हो गए वो शिवसेना से बाहर चले गए। जो भी एमएलए उनके साथ हैं, उनका स्वागत। शिवसेना के धनुष बाण कोई भी नहीं छीन सकता। जो सधारण लोग हैं, वो आज भी शिवसेना में हैं। शिवसेना को साधारण लोगों ने बचाया। लोगों की खातिर हम नगरीय निकाय चुनावों में लड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने चाहिए। उन्होंने कहा, आज राज्य में चुनाव हो जाने दीजिए, देखते हैं कि जनता क्या सोचती है कि कौन गलत है या कौन सही?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का 11 जुलाई को आने वाला फैसला शिवसेना ही नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य भी तय करेगा। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जाने के विरोध में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े द्वारा दायर याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने पर सहमति जतायी है। शिवसेना की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने कहा, ”हम एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्ति को चुनौती दे रहे हैं।”
बता दें कि, महाराष्ट्र में ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को हाल में वरिष्ठ नेता शिंदे की अगुवाई में विधायकों की बगावत का सामना करना पड़ा। पार्टी के अधिकतर विधायकों ने शिंदे का पक्ष लिया, जिससे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई। ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसके एक दिन बाद शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…