ट्रेन में फूट-फूटकर रोते दिखा टीटीई: सीट खाली करने को कहा तो रेलवे पुलिस ने पीटा…वीडियो वायरल…
पटना, 08 जुलाई। रेलवे पुलिस के एक जवान को एक बुजुर्ग टिकट कलेक्टर से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग टिकट कलेक्टर रो-रोकर संबंधित जवान पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाता नजर आ रहा है।
पटना के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक, आरोपी सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह बख्तियारपुर में जीआरपी पुलिस थाने में तैनात था और यह घटना बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई।
मंडल ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘हम अभी सिर्फ सब-इंस्पेक्टर सिंह के पक्ष से रूबरू हैं, जिन्हें मारपीट के दौरान चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सिंह के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसके मुताबिक वरिष्ठ टीटीई दिनेश कुमार ने पहले उन्हें सीट की पेशकश की, लेकिन बाद में वह अपने एक दोस्त को वहां बैठाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अचानक उनसे सीट से उठने के लिए कहा।’’
मंडल के अनुसार, टीटीई के बर्ताव पर सब-इंस्पेक्टर सिंह ने नाराजगी जताई, जिसके बाद दिनेश कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि उस समय तक ट्रेन बख्तियारपुर पहुंच चुकी थी और वहां तैनात जीआरपी कर्मियों को घटना की सूचना मिली।
मंडल ने कहा, ‘‘गुस्साए जीआरपी कर्मियों ने टीटीई पर कथित तौर पर हमला कर दिया। हमें इस संबंध में टीटीई द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी की प्रति अभी नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बयानों पर गौर करने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।’’
घटना के बाद टीटीई की रोते हुए और जीआरपी पर उसकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। विभिन्न समाचार चैनलों ने भी इस वीडियो को दिखाया था।
हालांकि, मंडल ने कहा, ‘‘टीटीई जिस भी जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, वहां शून्य प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। हम मामले की विस्तृत जांच करेंगे।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…