उतार चढ़ाव के बीच आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी का रुख…

उतार चढ़ाव के बीच आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी का रुख…

नई दिल्ली, 08 जुलाई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुझान बना दिखाई दे रहा है। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बन रहा है। इसके बावजूद शेयर बाजार में ओवरऑल मजबूती बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स करीब 450 अंक तक की छलांग लगा चुका है। हालांकि बिकवाली के दबाव की वजह से फिलहाल सेंसेक्स इस स्तर से थोड़ा नीचे उतरकर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 395.97 अंक की बढ़त के साथ 54,574.43 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 54,350.41 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर लगाया।

तेज लिवाली के सपोर्ट से अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स 448.68 अंक की छलांग के साथ 54,627.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में एक बार फिर सेंसेक्स में गिरावट आ गई। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 234.40 अंक की बढ़त के साथ 54,412.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 140.75 अंक की मजबूती के साथ 16,273.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी की गति में भी आज लगातार तेज उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर 16,177.40 अंक तक पहुंच चुका है, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने 16,275.50 अंक की छलांग लगाई है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 62.50 अंक की बढ़त के साथ 16,195.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 394.21 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,572.67 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 97.80 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 16,230.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,178.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 143.10 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 16,132.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…