आरबीआई के कदमों से विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ेगाः सचिव…

आरबीआई के कदमों से विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ेगाः सचिव…

नई दिल्ली,। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उठाए गए कदमों से विदेशी संस्थागत निवेशकों का प्रवाह बढ़ेगा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति मजबूत होगी।

आरबीआई ने एक दिन पहले ही विदेशी कोषों की आवक बढ़ाने के लिए विदेशी उधारी की सीमा बढ़ाने और सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी निवेश के मानक उदार बनाने की घोषणा की थी। इस संदर्भ में सेठ ने कहा कि बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) की सीमा दोगुनी करने समेत आरबीआई के अन्य कदम सीमित अवधि के लिए ही लागू रहेंगे और इनसे देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही सेठ ने उम्मीद जताई कि वैश्विक चुनौतियां कुछ समय के बाद कम हो जाएंगी। उनका इशारा रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव की तरफ था। आपूर्ति शृंखला बाधित होने के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पिछले कुछ महीनों में 4.1 प्रतिशत तक गिर चुकी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…