फिजियोथैरेपी के बहाने डॉक्टर ने युवती से की छेड़छाड़, गिरफ्तार…
ग्रेटर नोएडा, 07 जुलाई। बीटा दो कोतवाली के सामने बने फिजियोथैरेपी सेंटर में डॉक्टर द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने फिजियोथैरेपी के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत की थी। युवती ने यह बात अपने घर जाकर बताई। इसके बाद उसके परिजन सेंटर पहुंचे और डॉक्टर की धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बीटा दो कोतवाली के सामने चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फिजियोथैरेपी सेंटर संचालित किया जा रहा है। बुधवार शाम इस सेंटर पर एक युवती फिजियोथैरेपी कराने पहुंची थी। आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने फिजियोथैरेपी के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत की थी। विरोध करने पर आरोपी डॉक्टर ने युवती को धमकी दी। यह बात युवती ने अपने परिजनों को बताई। युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी डॉक्टर की धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी डॉ. कमलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…