इलिनॉयस गोलीबारी में संदिग्ध पर हत्या के 7 मामलों का आरोप लगा…

इलिनॉयस गोलीबारी में संदिग्ध पर हत्या के 7 मामलों का आरोप लगा…

वाशिंगटन, 06 जुलाई। अमेरिका के इलिनॉयस में 4 जुलाई को परेड के दौरान सामूहिक रूप से गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध पर फर्स्ट डिग्री हत्या के सात आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई।

लेक काउंटी स्टेट के अटॉर्नी एरिक राइनहार्ट ने कहा कि संदिग्ध को आगे आने वाले समय में दर्जनों और आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। सीबीएस न्यूज ने उनके दिए बयान के हवाले से कहा कि 21 वर्षीय रॉबर्ट बॉबी ई क्रीमो को अगर दोषी ठहराया जाता है तो उसे बिना पैराेल के आजीवन कारावास का दंड भुगतना पड़ेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…