कैलिफोर्निया: हजारों एकड़ का क्षेत्र जंगली आग की चपेट में…

कैलिफोर्निया: हजारों एकड़ का क्षेत्र जंगली आग की चपेट में…

कैलिफोर्निया, 06 जुलाई। अमेरिका के कैलिफोर्निया में चार जुलाई को जंगल में लगी आग ने करीब तीन हजार एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में लेते हुए बिजली ग्रिड को खतरे में डाल दिया है।

‘द गार्जियन’ ने वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया है कि तेज गति से फैलने वाली ‘इलेक्ट्रा’ आग ने पूर्व संक्रोमेंटो के सैंकड़ों लोगों ने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों पर शरण ली है। समाचार पत्र के अनुसार ,“ चार जुलाई को आग उत्तर के मोकेलुमने नदी के पास लगी थी जिसका दायरा दोगुना होकर तीन हजार एकड़ से अधिक क्षेत्रों में फैल गया।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने मंगलवार की रात कहा कि इलेक्ट्रा आग सक्रिय रूप से जल रही है और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की निगरानी की जा रही है।

लॉस एजिंल्स टाइम्स ने मंगलवार रात बताया कि पांच प्रतिशत क्षेत्रों में आग पर काबू पा लिया गया है तथा करीब 3,900 एकड़ क्षेत्र इसकी चपेट में है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…