मेकअप आर्टिस्ट बनकर करियर को दें नया लुक…
मेकअप करने का शौक आपको है, तो यह आपके लिए एक शानदार करियर बन सकता है। यह याद रखें कि मेकअप आर्टिस्ट सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट फेस और हेयर पर करता है। इससे वह किसी को भी नया लुक देने में समर्थ होता है। इसलिए, एक मेकअप आर्टिस्ट को नॉलेज इनहैंस करते रहना होता है, ताकि वह मेकअप के समय सही चीजों का इस्तेमाल कर सके।
पर्सनैलिटी
एक मेकअप आर्टिस्ट पूरी तरह से क्रिएटिव होता है। यह उसकी पर्सनैलिटी का सबसे मजबूत पक्ष होता है। वह अपनी क्रिएटिविटी से यह जान जाता है कि कौन-सा मेकअप किसपर सही होगा। इसलिए उसे हर स्टाइल और गेटअप के बारे में भी जानकारी रखनी होती है। मेकअप आर्टिस्ट को एक दिन में अनेक लोगों से मिलना होता है, इसलिए उसका कम्यूनिकेशन लेवल भी बढ़िया होना चाहिए। बेटर कम्यूनिकेशन और क्रिएटिविटी के मेल से वह अपने करियर को ऊंचाई दे सकता है। इसके साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट को यूज में आने वाले सभी प्रॉडक्ट्स के बारे में जबरदस्त नॉलेज रखनी होती है। याद रखें कि मेकअप आर्टिस्ट के भीतर पेशंस का होना भी जरूरी है। इसके अभाव में वह अपने काम के बारे में नॉलेज रखते हुए भी सही रिजल्ट नहीं दे सकता है। एक मेकअप आर्टिस्ट को दुनिया में हो रहे नए प्रयोगों के बारे में पूरी जानकारी रखनी होती है।
काम का स्वरूप
एक मेकअप आर्टिस्ट को टीवी और फिल्म के लिए काम करने को मिलता है। आज के दौर में बहुत सारी ऐड कंपनियां भी मेकअप आर्टिस्ट को हायर करना प्रेफर करती हैं। ऐसे में, आप इन जगहों पर काम करने की इच्छा पाले हुए हैं, तो आपको असीमित समय तक काम करना पड़ सकता है। अगर आप पर्सनल बिजनस के रूप में करियर को स्टार्ट करने जा रहे हैं, तो वहां भी समय की कोई गारंटी नहीं होती है। अगर वह किसी प्रॉजेक्ट का हिस्सा है, तो डेडलाइन के अनुसार उसे काम करना होता है।
योग्यता
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होने से काम बन जाएगा। लेकिन अगर आप इस फील्ड में उम्मीद से बेहतर करना चाहते हैं, तो प्रफेशनल कोर्स करना फायदेमंद रहेगा। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। इस फील्ड को करियर के रूप में ऑप्ट करने वाले लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है। हो सकता है कि आपको कम सोकर ज्यादा काम करना पड़े। एक बार इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाने के बाद से आप कोई एक्सक्यूज नहीं दे पाते हैं। इसलिए अपने फिटनेस लेवल को चेक करके ही इसे करियर के रूप में अपनाएं।
इन कोर्सेज को करना रहेगा फायदेमंद
यूं तो अलग-अलग इंस्टिट्यूट्स डिफरेंट कोर्सेज के साथ स्टूडेंट्स को ट्रेन करते हैं। लेकिन आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो ब्यूटीशन, मैनिक्यूरिस्ट, पैडिक्यूरिस्ट, इलेक्ट्रॉलजिस्ट व अरोमा थेरपी जैसे सब्जेक्ट्स में स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं। यह ऐसा फील्ड है, जहां पर आपको अपने नॉलेज को प्रैक्टिकल वर्क के रूप में शो करना होता है। इसलिए मेकअप के सारे पार्ट के अलावा फेशल, मसाज पर गहरी समझ विकसित करनी होती है। इसलिए इससे जुड़े कोर्स को सही तरीके से करें। आप अडवांस्ड डिप्लोमा इन कॉस्मैटॉलजी, डिप्लोमा इन ब्यूटीकल्चर और सर्टिफिकेट कोर्स इन स्किन केयर जैसे कोर्स प्रचलन में हैं। आप बौका ब्यूटी अकेडमी ऑफ मेकअप, सीएमसी मेकअप स्कूल, मरिनेल्लो स्कूल ऑफ ब्यूटी, चिक स्टूडियोज- स्कूल ऑफ मेकअप से इस कोर्स को कर सकते हैं।
क्या होगी सैलरी
इस इंडस्ट्री में सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री में आपको कितने दिनों का अनुभव है। अगर आप किसी बड़े कलाकार के मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो फिर समझ लें कि आपकी सैलरी बहुत ही अच्छी हो सकती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि 5 साल के भीतर यहां सैलरी अच्छी हो जाती है। तो फिर देर किस बात की है, अगर आप मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपना कदम बढ़ाएं। आपको सफलता जरूर मिलेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…