आईडीबीआई बैंक का स्वर्ण ऋण कारोबार 10,000 करोड़ रुपये के पार…

आईडीबीआई बैंक का स्वर्ण ऋण कारोबार 10,000 करोड़ रुपये के पार…

नई दिल्ली, 05 जुलाई। आईडीबीआई बैंक ने ‘स्वर्ण ऋण पोर्टफोलियों’ में 10,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर लिया है। मंगलवार को जारी एक बैंक विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली। बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, ‘आईडीबीआई बैंक ने स्वर्ण ऋण में 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर एक प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है। पिछले दो वर्षों में बैंक की स्वर्ण ऋण बही 5,000 करोड़ रुपये से दोगुनी होकर 10,000 करोड़ रुपये हो गई।’ एलआईसी नियंत्रित बैंक ने कहा कि उसकी ऋण संचालन प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है और इससे ‘स्वर्ण ऋण बही’ की वृद्धि में मदद मिली है। बैंक ने कहा कि ग्राहक आमतौर से 10 से 15 मिनट में लेनदेन प्रक्रिया पूरी करते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…