यमन में हूती ड्रोन हमले में 3 सैनिकों की मौत…
सना, 05 जुलाई। यमन के दक्षिणी प्रांत ढालिया में हूती मिलिशिया द्वारा शुरू किए गए ड्रोन हमले में देश के तीन सैनिक मारे गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने सोमवार देर रात समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, हूती समूह के एक विस्फोटक से लदे ड्रोन ने सरकार नियंत्रित ढालिया प्रांत के उत्तरी हिस्सों पर हमला किया।
अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा, घायल सैनिकों को बचाने के लिए एक एम्बुलेंस बमबारी स्थल पर पहुंची, लेकिन इलाके में तैनात हूती स्नाइपर्स ने उन्हें निशाना बनाया। उत्तरी यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करने वाले हूतियों ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 2 अप्रैल से, यमन में युद्धरत पक्ष राष्ट्रव्यापी युद्धविराम का पालन कर रहे हैं। लेकिन हूती समूह पर अक्सर उल्लंघन का आरोप लगता रहता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…