नागालैंड ने सीएसआर फंड हासिल करने के लिए कॉरपोरेट को आकर्षित किया…

नागालैंड ने सीएसआर फंड हासिल करने के लिए कॉरपोरेट को आकर्षित किया…

कोहिमा, 05 जुलाई। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कॉरपोरेट जगत से अपना सीएसआर फंड राज्य के विकास के लिए खर्च करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिभावान और नवाचारी कार्यबल है। उन्होंने निवेश एवं विकास प्राधिकरण के जरिये राज्य में आयोजित सीएसआर, निवेश और बैंकिंग सम्मेलन में यह बात कही।

इस सम्मेलन में देशभर के कई शीर्ष बैंकर और निवेशक भी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन छह जुलाई तक चलेगा और इसका मकसद अधिक मात्रा में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निवेश को आकर्षित करना है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…